झारखंड श्रमिक संघ के पदाधिकारी शैलेंद्र मेथी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत
जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के पदाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में उनके कार्यालय में मिले और झारखंड श्रमिक संघ के पदाधिकारी शैलेंद्र मेथी के खिलाफ शिकायत किया। इससे पहले भी जमशेदपुर के टिंबर एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा 31 मई 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस करके शैलेंद्र मेथी के खिलाफ अखबार में एक न्यूज़ दिया गया। जिसमें कहा गया कि शैलेंद्र मेथी द्वारा बर्मामाइंस मिल्स और गोदान एरिया के लकड़ी व्यापारियों को परेशान किया जाता है। जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के द्वारा एसएसपी साहब के सामने यह शिकायत किया गया कि यह व्यक्ति पिछले 30 वर्षों से यहां के व्यापारियों का दोहन कर रहा है ।जिसको यहां के व्यापारी सहते आ रहे हैं लेकिन अब उनकी मांग जो है वह असहनीय हो गई है और व्यापारी बगावत पर उतर आए हैं। शैलेंद्र मेथी द्वारा अपनी गाड़ी के सामने बोर्ड लगाकर बर्मामाइंस में आते हैं जिसमें दो विभागों का नाम रहता है। जैसे ईएसआईसी एवं पीएफ जो कि आज की तारीख में बोर्ड लगाना विभागीय दंडनीय अपराध है और कभी झामुमो के उच्च पदाधिकारी का नाम लेकर व्यापारियों को डरा धमका कर पैसों का मांग किया जाता है।
इससे तंग आकर जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने इसकी जानकारी एसएसपी साहब को देना ज्यादा जरूरी समझा ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो एसएसपी साहब ने जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के पदाधिकारी को आश्वासन दिया की समय पर उचित कार्यवाही की जाएगी शैलेंद्र मेथी के खिलाफ एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त साहब एवं मुख्यमंत्री जी को भी ज्ञापन देने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है। एसएसपी को ज्ञापन देने में जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरे राम सिंह ,सचिव ओमप्रकाश जग्गी ,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, जसवी उद्दीन एवम एसोसिएशन के अन्य व्यापारी उपस्थित थे।