जनवरी में सीएम हेमंत सोरेन मैया सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में भेजने की तैयारी कर रही है इससे पहले कहीं लाभुकों के खाते में राशि भेज दी गई है बचे हुए सभी लाभुकों के खाते में 6 जनवरी को राशि भेजी जाएगी। जिन महिलाओं को दिसंबर में राशि नहीं भेजी गई है उन महिलाओं को सीएम हेमंत सोरेन 6 जनवरी को उनके खाते में राशि भेजेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिन महिलाओं को दिसंबर में राशि नहीं दिया गया है उन्हें जनवरी में दो किस्त में राशि भेजी जाएगी।
एसके टिंबर के तरफ से चांडिल डैम में है वन भोज का आयोजन किया गया इस वन भोज में एसके टिंबर के डायरेक्टर जसवीर भाई के अलावा संतोष झा मनोज सिंह,सनी नंदी जी सुमन झा संतोष राज सिंह इत्यादि सभी मौजूद थे।
जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के पदाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में उनके कार्यालय में मिले और झारखंड श्रमिक संघ के पदाधिकारी शैलेंद्र मेथी के खिलाफ शिकायत किया। इससे पहले भी जमशेदपुर के टिंबर एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा 31 मई 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस करके शैलेंद्र मेथी के खिलाफ अखबार में एक न्यूज़ दिया गया। जिसमें कहा गया कि शैलेंद्र मेथी द्वारा बर्मामाइंस मिल्स और गोदान एरिया के लकड़ी व्यापारियों को परेशान किया जाता है। जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के द्वारा एसएसपी साहब के सामने यह शिकायत किया गया कि यह व्यक्ति पिछले 30 वर्षों से यहां के व्यापारियों का दोहन कर रहा है ।जिसको यहां के व्यापारी सहते आ रहे हैं लेकिन अब उनकी मांग जो है वह असहनीय हो गई है और व्यापारी बगावत पर उतर आए हैं। शैलेंद्र मेथी द्वारा अपनी गाड़ी के सामने बोर्ड लगाकर बर्मामाइंस में आते हैं जिसमें दो विभागों का नाम रहता है। जैसे ईएसआईसी एवं पीएफ जो कि आज की तारीख में बोर्ड लगाना विभागीय दंडनीय अपराध है और कभी झामुमो के उच्च पदाधिकारी का नाम लेकर व्यापारियों को डरा धमका कर पैसों का मांग किया जाता है।
इससे तंग आकर जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने इसकी जानकारी एसएसपी साहब को देना ज्यादा जरूरी समझा ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो एसएसपी साहब ने जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के पदाधिकारी को आश्वासन दिया की समय पर उचित कार्यवाही की जाएगी शैलेंद्र मेथी के खिलाफ एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त साहब एवं मुख्यमंत्री जी को भी ज्ञापन देने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है। एसएसपी को ज्ञापन देने में जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरे राम सिंह ,सचिव ओमप्रकाश जग्गी ,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, जसवी उद्दीन एवम एसोसिएशन के अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड पार्टी के कोल्हान प्रभारी के रूप में एवं झारखंड श्रमिक संघ के पदाधिकारी बताते हुए माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का नाम का इस्तेमाल करते हुए झारखंड में जेएमएम पार्टी की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं। इनका आलम यह है कि पिछले 30 वर्षों से पार्टी के नाम पर जमशेदपुर के कई कारखाने से पैसों का दोहन कर रहे हैं।
जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरे राम सिंह ने मेथी पर आरोप लगाया कि 30 मई 2024 को प्रभात खबर को सूचना दी कि यहां पर अवैध आरा मशीन चल रही है जबकि जमशेदपुर बर्मामाइंस इसके क्षेत्र में एक भी आरा मशीन अवैध रूप से नहीं चल रही है। बर्मामाइंस एरिया के फुटपाथ के बारे में लिखा है यह एक औद्योगिक एरिया है यहां पर कारखाने का सामान बाहर रखा जाता है और समय पर उठा दिया जाता है जिसके चलते कोई आवगण बाधित नहीं होता है इस संदर्भ में दिनांक 18/ 5/ 2024 को जो आग लगी थी उसकी स्थिति को सबने देखा इस एरिया के सड़क पर 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक साथ अपना काम कर रही थी ना तो यहां पर जाम था और ना ही किसी प्रकार की परेशानी आ रही थी।
इन्होंने बताया की बर्मामाइंस एक ऐसा एरिया है कि यहां 600 से 800 मजदूर कार्य करते हैं और आज तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। बर्मामाइंस एरिया से टाटा स्टील ,टाटा ट्यूब, टाटा रायशन ,टाटा तीन प्लेट, टाटा मोटर्स ,टाटा ब्लू स्कोप, टाटा तार कंपनी एवं आदित्यपुर के कई कारखाने इत्यादि और भी कंपनियों का डिस्पैच यहां के व्यापारियों के द्वारा किया जाता है ।यदि इस प्रकार राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता रंगदारी के रूप में काम करने में बाधा डालेंगे तो कंपनियों के डिस्पैच में परेशानी हो सकती है।
इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बर्मामाइंस एरिया के व्यापारी एक अच्छा टैक्स पे के रूप में काम करते हैं। हमने विचार किया है कि लोकसभा के चुनाव के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे और इस प्रकार के कार्यकर्ताओं को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करेंगे एवं जरूरत पड़ेगी तो हम अपने सभी मजदूर एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उपायुक्त साहब के सामने अपना पक्ष रखेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरे राम सिंह सचिव, ओम प्रकाश जग्गी, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं जमशेदपुर टिंबर एसोसिएशन के और भी जाने-माने व्यापारी उपस्थित थे।
हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मानने का उद्देश्य महिलाओं को समाज में समानता,सुरक्षा और बराबरी दिलवाना है।
हर साल की भाती इस बार भी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस sk टिंबर में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर एसके टिंबर में केक काटकर और यहां कार्यायत महिलाओं को गिफ्ट देकर एसके टिंबर द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर एसके टिंबर के ओनर जसवी उद्दीन,शौकत उद्दीन, और यहां कार्यायत संतोष झा,नजमी, फर उद्दीनखान,मनोज,गणेश,नसीम,सुधीर,निशा सिंह,पल्लवी,पूजा, सादमा इत्यादि मौजूद थे।
पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह 13 फरवरी को भाजपा में शामिल होंगे सरायकेला खरसावां जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया है कि 13 फरवरीको जिले के ईचागढ़ विधानसभा में चांडिल डंप के निकट रिसॉर्ट मैदान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की एक विशाल जनसभा होगी इसमें हजारों लोग जुड़ेंगे विशाल जनसभा में इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ मोदी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होंगे
झारखंड में 12 ,13 और 14 फरवरी को वर्जपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है 15 फरवरी को भी बारिश होने के संकेत दिए गए हैं मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि रांची बोकारो गुमला हजारीबाग खूंटी रामगढ़ चतरा कोडरमा गिरिडीह बोकारो धनबाद आदि जिले मेंबारिश हो सकती है कुछ जिले में हल्के और मध्यम दर्जे की भी बारिश होने की अनुमान लगाए गए हैं झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में तीन से लेकर 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है 16 और 17 फरवरी को मौसम साफ और सुस्क रहेगा।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस अगले महीने निरस्त हो सकता है ।आरबीआई जमा कर्ताओं के पैसे निकालने और उसे उपयोग करने का इंतजार कर रहा है ।यही कारण है कि 29 फरवरी तक बैंक को चालू रखने का आदेश है ।तब तक ग्राहक पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बचत खातों और वॉलेट का उपयोग कर सकेंगे ।इसके बाद आरबीआई समीक्षा का लाइसेंस निरस्त करने का फैसला करेगा।
आरोप है कि बैंक ने ग्राहकों के दस्तावेज व नियमों का दुरुपयोग किया है ।अहम लेनदेन खुलासा भी नहीं किया।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। हेमंत सोरेन के झारखंड भवन से ईडी ने करीब 36 लख रुपए नगद बरामद कर लिया है। उनके दो सरकारी कार को भी जप्त किया है। सूत्रों के मुताबिक ,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सारे विधायकों को अपने रांची स्थित आवास में बुलाए हैं ।सभी को बैग और लगेज लेकर बुलाया गया है ।रांची स्थित सीएम आवास पर गहमा गहमी तेज है ।वैसे यहां भी जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन देर रात को सड़क मार्ग से रांची आवास पहुंच गए हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही है ।अब रांची आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जगह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की कवायत चल रही है। कांग्रेस और झामुमो विधायकों को सीएम आवास रांची में बुलाया गया है ।31 जनवरी को मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए अपने रांची स्थित आवास पर बुलाया है। दूसरी ओर भाजपा हमलावर है। भाजपा ने उनके फरार होने का नोटिस भी कई जगह चस्पा कर दिया है
टाटा मोटर्स में बाईसिक्स के मुद्दे पर आज प्रबंधन यूनियन के लोगों के साथ बैठक।
टाटा मोटर्स बाईसिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण के मुद्दे पर गुरुवार को रांची में त्रिपछीय समझौता हस्ताक्षरित होगा ।अस्थाई कर्मियों के मुद्दे को लेकर तीन माह से अधिक समय से चला आ रहा विवाद अब थम जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक यूनियन की दमदार दलीलों के बाद प्रबंधन ने पुराने प्रस्ताव में संशोधन कर यूनियन के प्रस्तावों पर सहमति दे दी है। सूत्रों का कहना है कि मसौदे की ड्राफ्टिंग कर ली गई है ।वर्तमान में शामिल सभी बाईसिक्सकर्मियों को सवा तीन साल में स्थाई कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही अस्थाई पुल तो समाप्त हो जाएगा ,लेकिन कर्मचारी पुत्रों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा ।भविष्य में पुराने ग्रेड में ही बहाली होगी ।इसके लिए उन्हें ट्रेड अप्रेंटिस और डिप्लोमा का कोर्स कराया जा सकता है। स्थाई करण के साथ स्थानांतरण के मुद्दे पर भी यूनियन अपनी बात मनवाने में सफल रहा है।