एसके टिंबर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में अपने पुराने सभागी एवम साथियों को साल ओढ़ाकर समानित किया गया, एसके टिंबर के डायरेक्टर जसवी उद्दीन ने अपने साथी एवम जाने माने शिक्षक संजय सिंह के साथ केक काटकर अपने साथियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
एसके टिंबर के डायरेक्टर ने संजय सिंह एवम पीके दुबे ,पुरषोत्तम शर्मा एवम झारखंड लहर के संपादक सुमन झा को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस उपलक्ष में गणेश,मनोज सिंह,सनी, नीरज सिंह, पंकज उपस्थित थे।
एसके टिंबर में हर साल शिक्षक दिवस अपने कार्यालय में मनाया जाता है।
बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन का विवाद फिर से शुरू हो गया है, फिर से लाइसेंसी पवन ओझा के किलाफ मोर्चा खोल दिया गया है, बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी के एक गुट ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशासन से मांग किया है कि लाइसेंसी पवन ओझा को हटाकर किसी अच्छे आदमी को लाइसेंसी बनाया जाय ताकि दुर्गा पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो सके ,मंजू सिंह ने बताया कि सारे विवाद का जर लाइसेंसी पवन ओझा ही है, उन्होंने कहा कि एसडीओ साहब ने सारे विवाद को सुलझा दिए थे लेकिन लाइसेंसी पवन ओझा ने बिगाड़ दिया, चारो व्यक्ति डीके मिस्रा, श्री राम सिंह, सतीश कुमार, और अशोक सिंह की उपस्थिति में एसडीओ साहब ने संयोजक मंजू सिंह के नेतृत्व में भूमि पूजन करने का निर्देश दिया था, जिसमे लाइसेंसी के साथ साथ दोनो अध्यक्ष को सहयोग करना था, लेकिन भूमिपूजन के दौरान सारे प्रेस में भ्रामक समाचार के माध्यम से फिर से पूजा के माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है।उनका मनसा शुरू से ही पूजा करने का नहीं पूजा बिगाड़ने का रहा है।
इसी कारण 17 अप्रैल को बनाए गए अध्यक्ष का विरोध भूमिपूजन के दिन किया।बागबेड़ा का प्रतिष्ठा को बार -बार धूमिल करने का उनके द्वारा प्रयास किया का रहा है।उन्होंने कहा कि शुरू से ही इन लोगों की मनसा पूजा को कब्जा करने की है।पूजा के चंदे को गलत इस्तमाल करने का है।इसी कारण महिलाओं द्वारा 2022 में किए हुए भव्य पूजा को ये लोग पचा नहीं पा रहे है और महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना के साथ साथ पूजा को हर समय बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।