Tue. Jan 14th, 2025

January 2024

दिल्ली झारखंड भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कमरे से 36 लाख रूपए नगद बरामद,रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहुंचने की खबर ,बदले जाएंगे मुख्यमंत्री

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। हेमंत सोरेन के झारखंड भवन से ईडी ने करीब 36 लख रुपए नगद बरामद कर लिया है। उनके दो सरकारी कार को भी जप्त किया है। सूत्रों के मुताबिक ,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सारे विधायकों को अपने रांची स्थित आवास में बुलाए हैं ।सभी को बैग और लगेज लेकर बुलाया गया है ।रांची स्थित सीएम आवास पर गहमा गहमी तेज है ।वैसे यहां भी जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन देर रात को सड़क मार्ग से रांची आवास पहुंच गए हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही है ।अब रांची आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जगह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की कवायत चल रही है। कांग्रेस और झामुमो विधायकों को सीएम आवास रांची में बुलाया गया है ।31 जनवरी को मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए अपने रांची स्थित आवास पर बुलाया है। दूसरी ओर भाजपा हमलावर है। भाजपा ने उनके फरार होने का नोटिस भी कई जगह चस्पा कर दिया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बाईसिक्स के मुद्दे पर टाटा मोटर्स में आज लगेगी मुहर,

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

टाटा मोटर्स में बाईसिक्स के मुद्दे पर आज प्रबंधन यूनियन के लोगों के साथ बैठक।

टाटा मोटर्स बाईसिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण के मुद्दे पर गुरुवार को रांची में त्रिपछीय समझौता हस्ताक्षरित होगा ।अस्थाई कर्मियों के मुद्दे को लेकर तीन माह से अधिक समय से चला आ रहा विवाद अब थम जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक यूनियन की दमदार दलीलों के बाद प्रबंधन ने पुराने प्रस्ताव में संशोधन कर यूनियन के प्रस्तावों पर सहमति दे दी है। सूत्रों का कहना है कि मसौदे की ड्राफ्टिंग कर ली गई है ।वर्तमान में शामिल सभी बाईसिक्सकर्मियों को सवा तीन साल में स्थाई कर लिया जाएगा।

इसके साथ ही अस्थाई पुल तो समाप्त हो जाएगा ,लेकिन कर्मचारी पुत्रों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा ।भविष्य में पुराने ग्रेड में ही बहाली होगी ।इसके लिए उन्हें ट्रेड अप्रेंटिस और डिप्लोमा का कोर्स कराया जा सकता है। स्थाई करण के साथ स्थानांतरण के मुद्दे पर भी यूनियन अपनी बात मनवाने में सफल रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा टेल्को गुरुद्वारा से निकाला विशाल नगर कीर्तन

0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

टेल्को गुरुद्वारा से निकाला विशाल नगर कीर्तन। सरवंश दानी ,साहब ए कमाल ,खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन टेल्को गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अगुवाई, पांच प्यारों की रहनुमाई और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के तत्वावधान में सजाया गया। तकरीबन पोने 12:00 बजे पांच प्यारों ने अरदास की उसके उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को रुमाला एवं प्रसाद भेंट किया गया। झारखंड के मंत्री बना गुप्ता ने सड़क पर ही गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे शीश नवाया और मत्था टेक,”बोले सो निहाल “का जयकारा लगाया ।सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय ,जिला बिजुत्री कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार,राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजू गिरी, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ,कमिंस प्लांट हेड रामफल नेहरा, सीनियर जीएम संजय सिंह ने भी माथा टेक शुकराना अदा किया। टेल्को गुरुद्वारा में टाटा मोटर्स एवम् कमिंस के प्लांट हेड को सम्मानित किया गया।

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नगर कीर्तन के द्वारा पांच जज की नियुक्ति की गई थी।जिसका काम नगर कीर्तन में अनुशासन,ड्रेस,बच्चों में कीर्तन का भाव कैसा है यह सब देखना था। इनका काम था की इस भाव को देखकर किस बच्चे को प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय श्रेणी से पुरस्कृत किया जाए।

जजों में मुख्य रूप से परविंदर सिंह,करनाल सिंह,त्रिलोचन सिंह,जसवंत सिंह,जयमल सिंह तथा चरणजीत सिंह मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सीट शेयरिंग को लेकर झारखंड में इंडिया गठबंधन की बैठक, झामुमो का 7 पर दावा, इस सीट को लेकर कांग्रेस और JMM में खींचतान

0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने के लिए नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक शनिवार को हुई ।जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा प्रवेश में एसटी के लिए आरक्षित चार सीटों समेत कुल 7 सीटों पर दावा किया जाने की खबर आ रही है। इसके अलावा झामुमो की ओर से कहा गया है कि शिबू सोरेन शुरू से ही वृहत झारखंड की मांग करते रहे हैं। वृहत झारखंड में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार की कुछ लोकसभा सीटों पर झामुमो लड़ता रहा है। उन पर भी झामुमो ने दावा किया है। इसके अलावा असम के कोकराझाड़ सीट पर भी झामुमो ने दावा किया है ।हालांकि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ अंतिम रूप से बैठक 30 जनवरी से पहले होगी। इसमें सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

वहीं दूसरी और इस चुनाव में सहयोगी दलों में शामिल राजद वामदल भी लोकसभा सीटों की मांग कर रहे हैं ।इस पर भी चर्चा हुई है कि कहां-कहां सहयोगी दल मजबूत है ।एक सप्ताह बाद होने वाली बैठक में सहयोगी दलों की सीटों पर भी बात होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार झामुमो के दावे में एसटी रिजर्व लोकसभा सीट में राजमहल, दुमका, पश्चिम सिंहभूम और लोहरदगा शामिल है। इसके अलावा झामुमो ने तीन लोकसभा सीटों गिरिडीह, कोडरमा और जमशेदपुर पर दावा किया। झामुमो की ओर से कहा गया कि इन सीटों पर झामुमो काफी मजबूत है।

इंडिया गठबंधन की बैठक में झामुमो की ओर से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मंत्री चंपई सोरेन, पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडे, महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव सह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बात रखी जबकि कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम ,मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद ,अशोक गहलोत व मोहन प्रकाश शामिल हुए।

वहीं दूसरी ओर चर्चा के दौरान झामुमो और कांग्रेस के बीच कांग्रेस की सिंहभूम सीट दोनों पक्षों के दावे को लेकर ठनने की खबर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि इस लोकसभा की सभी विधानसभा सीट पर झामुमो का कब्जा है। हालांकि या सीट कांग्रेस की गीता कोड़ा ने जीती है, लेकिन झामुमो की उपस्थिति सबसे मजबूत है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि गीता कोड़ा वर्तमान में सांसद है। सीटिंग वोट कैसे दी जा सकती है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %