बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री गोदाम से लाखों की स्क्रैप चोरी
जमशेदपुर, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री के गोदाम से लाखों रुपए मूल्य की स्क्रैप की चोरी का एक मामला सामने आया है। घटना 28 जून की देर रात की है। लेकिन मामला थाने तक 2 जून तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छान बिन शुरू की है।

भुक्तभोगी मानगो डिमना रोड स्थित मून सिटी के रहने वाले हैं और उनका नाम रामजीत राय है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात के 11:00 से लेकर 1:00 बजे बीच की है। दूसरे दिन ही रामजीत को घटना की जानकारी मिल गई थी। घटना के बारे में बताया जा रहा है की सक्रैप केआर मेटल इंटरप्राइजेज की है। यह कंपनी ठीक लाल बाबा फाउंड्री के बगल में ही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में पहुंची ।इस बीच स्थानीय लोगों से पूछताछ की पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने का काम कर रही है