टाटा मोटर्स में बाईसिक्स के मुद्दे पर आज प्रबंधन यूनियन के लोगों के साथ बैठक।
टाटा मोटर्स बाईसिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण के मुद्दे पर गुरुवार को रांची में त्रिपछीय समझौता हस्ताक्षरित होगा ।अस्थाई कर्मियों के मुद्दे को लेकर तीन माह से अधिक समय से चला आ रहा विवाद अब थम जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक यूनियन की दमदार दलीलों के बाद प्रबंधन ने पुराने प्रस्ताव में संशोधन कर यूनियन के प्रस्तावों पर सहमति दे दी है। सूत्रों का कहना है कि मसौदे की ड्राफ्टिंग कर ली गई है ।वर्तमान में शामिल सभी बाईसिक्सकर्मियों को सवा तीन साल में स्थाई कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही अस्थाई पुल तो समाप्त हो जाएगा ,लेकिन कर्मचारी पुत्रों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा ।भविष्य में पुराने ग्रेड में ही बहाली होगी ।इसके लिए उन्हें ट्रेड अप्रेंटिस और डिप्लोमा का कोर्स कराया जा सकता है। स्थाई करण के साथ स्थानांतरण के मुद्दे पर भी यूनियन अपनी बात मनवाने में सफल रहा है।