झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। हेमंत सोरेन के झारखंड भवन से ईडी ने करीब 36 लख रुपए नगद बरामद कर लिया है। उनके दो सरकारी कार को भी जप्त किया है। सूत्रों के मुताबिक ,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सारे विधायकों को अपने रांची स्थित आवास में बुलाए हैं ।सभी को बैग और लगेज लेकर बुलाया गया है ।रांची स्थित सीएम आवास पर गहमा गहमी तेज है ।वैसे यहां भी जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन देर रात को सड़क मार्ग से रांची आवास पहुंच गए हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही है ।अब रांची आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जगह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की कवायत चल रही है। कांग्रेस और झामुमो विधायकों को सीएम आवास रांची में बुलाया गया है ।31 जनवरी को मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए अपने रांची स्थित आवास पर बुलाया है। दूसरी ओर भाजपा हमलावर है। भाजपा ने उनके फरार होने का नोटिस भी कई जगह चस्पा कर दिया है
Read Time:1 Minute, 33 Second