Read Time:57 Second
![](https://jharkhandlahar.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240308-wa01216577655966893251666-1024x458.jpg)
हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मानने का उद्देश्य महिलाओं को समाज में समानता,सुरक्षा और बराबरी दिलवाना है।
![](https://jharkhandlahar.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240308-wa01221380091179853476689-1024x458.jpg)
हर साल की भाती इस बार भी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस sk टिंबर में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर एसके टिंबर में केक काटकर और यहां कार्यायत महिलाओं को गिफ्ट देकर एसके टिंबर द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर एसके टिंबर के ओनर जसवी उद्दीन,शौकत उद्दीन, और यहां कार्यायत संतोष झा,नजमी, फर उद्दीनखान,मनोज,गणेश,नसीम,सुधीर,निशा सिंह,पल्लवी,पूजा, सादमा इत्यादि मौजूद थे।