0
0
Read Time:53 Second
एसके टिंबर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में अपने पुराने सभागी एवम साथियों को साल ओढ़ाकर समानित किया गया, एसके टिंबर के डायरेक्टर जसवी उद्दीन ने अपने साथी एवम जाने माने शिक्षक संजय सिंह के साथ केक काटकर अपने साथियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
एसके टिंबर के डायरेक्टर ने संजय सिंह एवम पीके दुबे ,पुरषोत्तम शर्मा एवम झारखंड लहर के संपादक सुमन झा को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस उपलक्ष में गणेश,मनोज सिंह,सनी, नीरज सिंह, पंकज उपस्थित थे।
एसके टिंबर में हर साल शिक्षक दिवस अपने कार्यालय में मनाया जाता है।