Read Time:1 Minute, 12 Second

शिक्षक दिवस के अवसर पर एसके टिंबर परिवार के द्वारा शनिवार को बर्मामाइंस में मिल्स एवं गोदाम एरिया में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक संजय सिंह और उनके स्कूल के शिक्षक को आमंत्रित किया गया और उनको सम्मानित किया गया।सर्वप्रथम संजय सिंह ने केक काटा और उसके बाद एसके टिंबर के निर्देशक जस्वीउद्दीन,शौकतउद्दीन के द्वारा उनको साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से एसके टिंबर के डायरेक्टर शौकतउद्दीन , जस्वीउद्दीन ,जावेदउद्दीन ,संतोष झा,मनोज सिंह,सनी,नीरज,शर्मा जी इत्यादि उपस्थित थे।

एसके टिंबर कई वर्षों से शिक्षक दिवस का आयोजन करते आ रहे है। इस वर्ष भी शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया और शिक्षकों को सम्मान दिया गया।