बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का महा धरना

प्रदूषण, जाम, अभेद्य पार्किंग के खिलाफ बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का आज धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ,, इस प्रदर्शन में बीजेपी के जिला महामंत्री संजीव सिंह ने कहा की रतन टाटा के निधन के बाद टाटा कंपनी अपनी मनमानी पर उतर गया है, बस्ती बचाओ समिति के संयोजक रामबाबू तिवारी ने कहा कि प्रदूषण जाम, अभेद्य पार्किंग बर्मामाइंस की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, यह पहले चरण का आंदोलन है, हमारी मांग नहीं मानी गई तो दूसरा चरण में बर्मामाइंस की जनता टिस्को का गेट जाम करेगी, जिला महामंत्री बबुआ सिंह ने कहा कि बर्मामाइंस में प्रदूषण , जाम के चलते आए दिन बर्मामाइंस में एक्सीडेंट होता है, कितने लोगों की जाने चले गई है, लेकिन टाटा कंपनी पर इसका कोई असर नहीं होता है, यही हल रहा तो जमशेदपुर की जनता टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी, इस धरना बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, दीपक झा, सूरज सिंह, राजेश कुमार झा, कमलेश दुबे, सागर राय, एवं बर्मामाइंस के बस्तियों के हजारों लोग मौजूद थे,


