बर्मामाइंस में आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने कंबल का वितरण किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बस्ती के लोग मौजूद थे, इस कार्यक्रम में बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष रितेश झा, मंडल पूर्व अध्यक्ष दीपक झा, सूरज सिंह, राजेश सिंह, एवं मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे,
प्रदूषण, जाम, अभेद्य पार्किंग के खिलाफ बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का आज धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ,, इस प्रदर्शन में बीजेपी के जिला महामंत्री संजीव सिंह ने कहा की रतन टाटा के निधन के बाद टाटा कंपनी अपनी मनमानी पर उतर गया है, बस्ती बचाओ समिति के संयोजक रामबाबू तिवारी ने कहा कि प्रदूषण जाम, अभेद्य पार्किंग बर्मामाइंस की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, यह पहले चरण का आंदोलन है, हमारी मांग नहीं मानी गई तो दूसरा चरण में बर्मामाइंस की जनता टिस्को का गेट जाम करेगी, जिला महामंत्री बबुआ सिंह ने कहा कि बर्मामाइंस में प्रदूषण , जाम के चलते आए दिन बर्मामाइंस में एक्सीडेंट होता है, कितने लोगों की जाने चले गई है, लेकिन टाटा कंपनी पर इसका कोई असर नहीं होता है, यही हल रहा तो जमशेदपुर की जनता टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी, इस धरना बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, दीपक झा, सूरज सिंह, राजेश कुमार झा, कमलेश दुबे, सागर राय, एवं बर्मामाइंस के बस्तियों के हजारों लोग मौजूद थे,
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामबाबू तिवारी ने कहा कि 14 को टिस्को का गेट जाम किया जाएगा, आज सर्वप्रथम रामबाबू के साथ बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बिष्टुपुर घड़ी पार्क में सैकड़ों लोगों ने टाटा जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया, इसके बाद डीसी को एक ज्ञापन सौंपा, रामबाबू तिवारी ने बताया कि बर्मामाइंस में प्रदूषण के चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है,पार्किंग के चलते आए दिन बर्मामाइंस में एक्सीडेंट हो रहा है,जाने जा रही है, लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है, संघर्ष समिति के सतवीर सिंह सूमो ने कहा कि प्रदूषण जाम के चलते बच्चे सही समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं ड्यूटी करने वाले सही समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच पाते टिस्को के अधिकारी से बात करने से सुनते नहीं है, इसलिए 14 को एक विशाल जन समर्थन के साथ टिस्को का गेट जाम किया जाएगा,
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बर्मामाइंस में प्रदूषण , जाम के खिलाफ 14 तारीख को टाटा कंपनी के गेट पर धरना का आयोजन किया गया है, बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामबाबू तिवारी ने झारखंड लहर को बताया कि बर्मामाइंस में प्रदूषण, एक्सीडेंट से जनता परेशान है, लेकिन टाटा कंपनी को जनता की परवाह नहीं है, इसलिए 14तारीख को धरना का आयोजन किया गया है