झारखंड में मौसम का बिगड़ा मिजाज, तेज हवा, बारिस ओर ओलावृष्टि का अलर्ट

झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है ।और अगले कुछ दिनों तक राज्य में तेज हवा बारिश ओलावृष्टि और वर्जपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 और 21 मार्च को राज्यभर में मौसम में बड़े बदलाव का अनुमान है खासकर पलामू गढ़वा चतरा लातेहार जैसे जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ गर्जनऔर वर्जपात की
की संभावना जताई जा रही है ।इस दौरान भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 20 और 21 मार्च को झारखंड के अधिकतर इलाकों में तेज हवाएं चल सकती है जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है इसमें पेड़ पौधे उखड़ने की संभावना है और इसके साथ ही समान जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है लोग इसे सुरक्षित रहने के लिए सतर्क रहे हैं रांची समेत राज्य के हिस्सों में गर्जन और बर्जपात के साथ बारिश होने का अनुमान है इसके साथ ही ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है मौसम विभाग ने इस दौरान ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जो अत्यधिक खतरनाक मौसम को दर्शाता है।