पेपर लीक पर विपक्ष का हो हल्ला, सदन के बाहर प्रदर्शन

सदन में मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक का मामला गूंजा, सदन की कार्यवाही शुरू होते भाजपा विधायोको ने यह मामला उठाया, नवीन जायसवाल,डॉक्टर नीरा यादव, मनोज यादव, सहित विपक्ष के अन्य विधायक ने यह मामला उठाया,विधायक का कहना था कि पेपर लीक मामले में सरकार जवाब दे, विपक्ष पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग कर रहा था, विपक्ष के विधायक सरकार के खिलाफ नाराबाजी करते हुए वेल मे घुस गए, कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही मे गति रोध बना रहा, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने विधायको को समझाया कि प्रश्नकाल चलने दे, इस मामले में बात करने का आगे भी मौका मिलेगा, इसके बाद विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर चले गए इधर विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर भी पेपर लीक मामले में प्रदर्शन किया विधायकों का आरोप था कि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक हो रहा है पेपर लीक मामले में विधायक राज सिंह और डॉ मीरा यादव ने कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाकर इस मामले में विशेष चर्चा की मांग रखी।