Read Time:37 Second

बस्ती बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बर्मामाइंस में प्रदूषण , जाम के खिलाफ 14 तारीख को टाटा कंपनी के गेट पर धरना का आयोजन किया गया है, बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामबाबू तिवारी ने झारखंड लहर को बताया कि बर्मामाइंस में प्रदूषण, एक्सीडेंट से जनता परेशान है, लेकिन टाटा कंपनी को जनता की परवाह नहीं है, इसलिए 14तारीख को धरना का आयोजन किया गया है
