Read Time:1 Minute, 6 Second

झारखंड में 12 ,13 और 14 फरवरी को वर्जपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है 15 फरवरी को भी बारिश होने के संकेत दिए गए हैं मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि रांची बोकारो गुमला हजारीबाग खूंटी रामगढ़ चतरा कोडरमा गिरिडीह बोकारो धनबाद आदि जिले मेंबारिश हो सकती है कुछ जिले में हल्के और मध्यम दर्जे की भी बारिश होने की अनुमान लगाए गए हैं झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में तीन से लेकर 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है 16 और 17 फरवरी को मौसम साफ और सुस्क रहेगा।